STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Abstract Action

3  

Surendra kumar singh

Abstract Action

यूँ ही गुनगुनाते रहो

यूँ ही गुनगुनाते रहो

1 min
210

यूँ ही गुनगुनाते रहो

अपना ये कर्णप्रिय गीत

इसलिए की

इसमें जीवन की अनुगूंज है

उम्मीद की सरगोशी है

और गहन अंधेरे में

प्रकाश की संभावना है।


सुना था शब्द ब्रह्म होते हैं

और तुमने तो प्रकृति को ही

गीत बना डाला है

जिसमें शामिल है

विष्णु भी, महेश भी

रचना भी, विध्वंस भी।


यूँ ही गुनगुनाते रहो

लगता है

भविष्य चला आता तुम्हारे पास

मिलने लगता है जीवन को अर्थ

संवरने लगती है प्रकृति

और इंसान महसूस करने लगता

अपना उत्तरदायित्व

यकीनन दुनिया खूबसूरत 

लगने लगती है तुम्हारे गीत से

और बनने लगती है

दुनिया के अंदर ही एक और दुनिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract