STORYMIRROR

Alok Jaiswal

Tragedy

4  

Alok Jaiswal

Tragedy

चले आओ वतन अपने

चले आओ वतन अपने

1 min
372

तुम्हारी याद आती है

तुम्हारी याद आती है

चले आओ वतन अपने

तुम्हें धरती बुलाती है


कैसे रहते हो वहाँ

चिंता सताती है यहाँ

छोड़ कर अपनी जमीं

तुम दूर बैठे हो वहाँ


दोस्तों को भी तेरी

दूरी सताती है

तुम्हारी याद आती है

तुम्हारी याद आती है


खिल रही है हर कली

तेरी गुजर के रास्ते

लौट आया है बसंत

तेरी खुशी के वास्ते


ये हवाएं भी

विरह का गीत गाती है

तुम्हारी याद आती है

तुम्हारी याद आती है


वो तुम्हारा रूठना

हमको मनाना याद है

साथ तेरे जो बिताया

वो जमाना याद है


माँ मुझे बीती हुई

बातें सुनाती है

तुम्हारी याद आती है

तुम्हारी याद आती है


दोस्त कैसे हैं तुम्हारे

यार ये लिखना मुझे

ख़्वाब में ही दो घड़ी

भर के लिए दिखना मुझे


नज़्म मेरा हाले दिल

तुझको बताती है

तुम्हारी याद आती है

तुम्हारी याद आती है


माँ से बढ़ कर माँ है जो

कहलाती भारत माता है

कर्ज़ तुझ पर दूध का

पर फ़र्ज़ पहले आता है


गा के तुझको लोरी

माँ दोनों सुलाती है

तुम्हारी याद आती है

तुम्हारी याद आती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy