ये वहीं दिल है
ये वहीं दिल है
उसे जाने कितना तोड़ा गया
उसे कभी कभी जोड़ा गया
हाँ, ये वही दिल है जिसे
खूब ही निचोड़ा गया
वो खुशियां दिखा रहा था
वो गम भी उठा रहा था
वह टूटा हुआ दिल है जो
अपने दर्द को छुपा रहा था
उसने प्यार बेशक किया
उसने नफरत बेहद लिया
वह दिल है जिसने फिर भी
प्यार करना कभी बंद ना किया
दिल की सुनो तो प्यार करो
बेहद, बेशक और बेशुमार करो
वह दिल है जो तुम्हारा है
तुम जिद पूरी उसकी हजार करो
कभी धोखा खाकर टूट जाता है
उसे दिखावा कहां आता है
ये वो दिल है जो मानता ही नहीं
जो धोखा दे प्यार उसी पे आता है
