STORYMIRROR

Rani Kumari

Action

5.0  

Rani Kumari

Action

तिरंगा

तिरंगा

1 min
470


तीन रंगों से बना तिरंगा

है अखंड भारत की पहचान

आसमान में यह झूम रहा है

आओ मिलकर गाएं जयगान।


रंग केसरिया भर दे

ऐसा जोश-उमंग

कि मातृभूमि पर मिटने को

निकल पड़े वीर-जवान।

आओ मिलकर गाएं जयगान।


श्वेत रंग जो छिटक रही है

देती विश्वशांति का पैगाम

सत्य राह पर डटे रहें हम

करें सबका सम्मान।

आओ मिलकर गाएं जयगान।


हरा रंग दिखा रहा है

धरती की हरियाली

झूम-झूम फसलें बढ़ाती

अपने देश की शान।

आओ मिलकर गाएं जयगान।


और नीले चक्र की तीलियाँ

हम सबको यह सिखाती

थकना नहीं, रुकना नहीं

यह जीवन है गतिमान

आओ मिलकर गाएं जयगान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action