STORYMIRROR

Rani Kumari

Others

3  

Rani Kumari

Others

माँ शारदे आयी है

माँ शारदे आयी है

1 min
226

माघ शुक्ल पंचमी तिथि

ऋतु बसंत भी छायी है

देखो बच्चों हमसे मिलने

माँ शारदे आयी है।


श्वेत वसन में अतिशोभित

अनुपम छवि दिखलायी है

अभय मुद्रा में ममतामयी

स्नेह लुटाने आयी है।


कमलासिनी माँ वाग्देवी

वीणा मधुर बजायी है

हंसवाहिनी प्रखर प्रज्ञा

ज्ञान-पिटारा लेकर आयी है।


माँ के आगमन से ही

चहुंओर बहार छायी है

भूले-भटके हम नादानों को 

माँ राह दिखाने आयी है।


जग में स्वर-संगीत और

मधुर वाणी से ही खुशियाँ छायी है

जो कुछ है पास हमारे वो

माँ कृपा से ही पायी है।


देखो बच्चों हमसे मिलने

माँ शारदे आयी है।


Rate this content
Log in