STORYMIRROR

Rani Kumari

Others

3  

Rani Kumari

Others

हम भारत की बेटी हैं

हम भारत की बेटी हैं

1 min
431


माँ बहन संगिनी हैं

जीवन की रंगीनी हैं

स्नेह-वात्सल्य से पूरित

अक्षय प्रेम की पेटी हैं

हम भारत की बेटी हैं।


देखते सपने सुनहरे हैं

उत्साह-उमंग से भरे हैं

परिश्रम और लगन से

दुनिया मुट्ठी में समेटी हैं

हम भारत की बेटी हैं।


कदम से कदम मिलाकर

रणक्षेत्र में हथियार उठाकर

माँ भारती के चरणों में

शीश कटाकर भी लेटी हैं

हम भारत की बेटी हैं।


है सोच जिनकी छोटी

संभालें खुद की लंगोटी

हम भी किसी से कम नहीं

नजरें मेरी भी आखेटी हैं

हम भारत की बेटी हैं।


ताकत अपनी भुजाओं में

रखते लक्ष्य निगाहों में

कोमल हैं कमजोर नहीं

शौर्य हैं, हम शक्ति हैं

हम भारत की बेटी हैं।



Rate this content
Log in