STORYMIRROR

Darsh Wani

Action

4  

Darsh Wani

Action

हमारे जवान

हमारे जवान

1 min
516

हमारे देश के जवान

वतन के लिए हो जाते हैं कुर्बान

इन सबकी कुर्बानी

पूरी ज़िंदगी है याद आनी


भारत माता की सुरक्षा के लिए

इन्होंने की है सबसे लड़ाई

शहीदी के बाद इन्होंने हैं जन्नत पाई

आतंकवाद खत्म करने की कोशिश है जारी

हमारी सेना अभी तक किसी से नहीं हारी


हमारे जवान हुए हैं शहीद चाहे हो

पुल्वामा या उरी

पर हरबार हमने दुश्मन की कमर है तोड़ी

सारे जवानों की हिम्मत नीडरता और शौर्य को

करता हूँ मैं सलाम


सरहद पर रहकर देश की

रक्षा करते वक्त अपनी जान की चिंता नहीं इनको

इसलिए ढेर सारा गर्व है इनपर हमको

जाओ जवानों दुश्मनों को दे दो मात

क्योंकि पूरा भारत है आपके साथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action