STORYMIRROR

Darsh Wani

Children Others

4.6  

Darsh Wani

Children Others

मम्मी-पापा

मम्मी-पापा

1 min
18.8K


मम्मी-पापा ने पकड़ी थी मेरी उंगली जब मैं था छोटा,

वे मुझे शांत कराते, अक्सर मैं जब रोता,

मम्मी मुझे रात को बहुत प्यार से सुलाती,

पापा को मुझे देखे बिना नींद नहीं आती।


मम्मी-पापा ने हमेशा पकड़ के रखा मेरा हाथ,

किसी भी समय पर उन्होंने नहीं छोड़ा मेरा साथ।

मम्मी-पापा हमको डाँटते हैं हमारे अच्छे के लिए,

वे जो भी करते हैं, करते हैं अपने बच्चे के लिए।


मम्मी-पापा ने की है मेरी हर ज़िद पूरी,

उनके बिना मेरी ज़िन्दगी है अधूरी।

मम्मी-पापा है ईश्वर के बराबर,

हम सभी को करना चाहिए उनका आदर।


मम्मी-पापा ने पूरी ज़िन्दगी में रखा है मेरा ध्यान,

इसलिए मैं मानता हूँ उनको भगवान।

मैं मेरे मम्मी-पापा से करता हूँ बहुत प्यार,

आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है,

उसके लिए आपको मेरा आभार।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Children