STORYMIRROR

Himanshi Tanwar

Inspirational Children

4  

Himanshi Tanwar

Inspirational Children

मेरे पापा

मेरे पापा

2 mins
26

पिता की भूमिका बहुत अहम होती है,

पिता की भूमिका बहुत अहम होती है,

सिर्फ वही साथ देते हैं जब जिंदगी रोती है,

अगर मां हमारी परछाई होती है

तो पिता हमारी आत्मा है,


कयूँ पूजे किसी पत्थर को,

जब पिता हमारा परमात्मा है,

पिता का साथ जिंदगी में अनमोल होता है,

अपने बच्चों की खुशी के पेड़ सिर्फ वही बोता है,

दिखाता अपने आपको वो जो शायद होता नहीं,


दिखाता अपने आपको वो जो शायद होता नहीं,

और कोशिश करता है मेरे

बच्चों को तकलीफ ना आए कभी,

पिता होता है बिल्कुल कुम्हार की तरह,

पिता होता है बिल्कुल कुम्हार की तरह,


उसके बच्चे होते हैं उसके जीने की वजह,

उसके बच्चे होते हैं उसके जीने की वजह,

वो कुमार जो देता है सही आकार,

गौर फरमाना वो कुमार जो देता है सही आकार,

और कोशिश करता है

मेरे बच्चों का हर सपना हो साकार,


जीवन में सबसे बड़ी चीज होती है प्यार,

जीवन में सबसे बड़ी चीज होती है प्यार,

कर बच्चों के लिए त्याग सिखा जाता है जिंदगी का राग, 

कर बच्चों के लिए त्याग सिखा जाता है जिंदगी का राग, 

पिता की दुआ है मेरी उम्र भी मेरे बच्चों को लग जाए,


उस पिता की दुआ है मेरी उम्र भी मेरे बच्चों को लग जाए,

ऐसी कोई खुशी ना हो जिससे मेरा बच्चा वंछित रह जाए,

ऐसी कोई खुशी ना हो जिससे मेरा बच्चा वंछित रह जाए,

पिता ने सिखाया ईमानदारी ही रीती है,


पिता ने सिखाया ईमानदारी ही रीती है,

जिंदगी में खुश रहने की बस यही नीति है,

पूरे दिन थक कर चूर हो जाते थे,

आज भी याद है मुझे वो सबसे पहले मेरे पास आते थे,


उनकी वजह से आज तक किसी चीज़ की कमी नहीं खली, 

क्योंकि उन्होंने सिर्फ मेरे बारे में सोचा

और चढ़ा दी अपने सपनों की बली, 

पिता नहीं चाहते मेरे बच्चे हों कभी दुखी,

पिता नहीं चाहते मेरे बच्चे हों कभी दुखी,


मुरझा जाता है जैसे बिना सूरज फूल सूरजमुखी,

एक पिता ही देते हैं साथ,

जब जिंदगी भर चलने की होती है बात !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational