प्यार की इबादत
प्यार की इबादत
आजा वापस पूकारुं मैं तुजको,
दिन-रात तड़पता हूँ मैं,
हर पल सताती है तुं मुझको,
प्यार का प्यासा हूँ मैं।
चाहता हूँ मैं सदियों से तुजको,
इन्तजार कर रहा हूँ मैं,
आकर सूरत दिखादो मुजको,
दिलका दिवाना हूँ मैं।
नजर से नजर मिलादे मुजसे,
घायल बन जाउंगा मैं,
प्यार की ज़ाम पिला दे मुजको,
मदहोंश बन जाउंगा मैं।
न कर नफ़रत ईतनी मुजसे,
प्यार की धड़कन हूँ मैं,
प्यार की महफ़िल सजाऊँगा "मुरली",
तेरी इबादत करुंगा मैं।

