STORYMIRROR

Leena Kheria

Classics Others

4  

Leena Kheria

Classics Others

पश्चिम का प्रभाव..

पश्चिम का प्रभाव..

1 min
395

पश्चिमी संस्कृति व सभ्यता से

खासे प्रभावित हैं सभी

भारतीय संस्कार व रीती रिवाज़ को

बहुत प्राचीन व दकियानूसी 

मानते हैं सभी...


आज की नयी युवा पीड़ी

खास तौर पर शहरों में 

अक्सर विवाह के पूर्व ही 

विवाहित दंपति की तरह

रहते हैं साथ में...


माना कि 

आज के समय व माहौल में

एक दूसरे के स्वभाव व आदतों से

परिचित हो जाना उचित है

किंतु परिचित होने के लिये

क्या साथ रहना अनिवार्य है...


विवाह से पहले 

साथ रहने का यह चलन 

कर देता है मर्यादा को भंग

और विवाह जैसे पवित्र रिश्ते की

गरिमा का होता है दलन...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics