STORYMIRROR

Leena Kheria

Others

3  

Leena Kheria

Others

ईश्वर

ईश्वर

1 min
265

उस सर्वशक्तिमान के हाथ में

हर प्राणीमात्र के जीवन की ड़ोर

इस कालचक्र में कब क्या होगा

वही सुनियोजित करता है 


हर जीव के जन्म घड़ी से लेकर 

उसकी अंतिम सॉंस तक का

हर घड़ी हर पल का हिसाब भी 

वही निर्धारित करता है


कब कब क्या क्या होना है

और किसको क्या क्या करना है

ये सारा घटनाक्रम भी समयबद्ध

वही सुनिश्चित करता है


कभी हम सोचते है ये मैनें किया

या लगता है कि मुझे ये करना है

किंतु, अटल सत्य तो यही है कि

वही तो सर्वस्व करता है


आना जाना हँसना रोना

सब उसकी इच्छा पर निर्भर है

सब हैं उसके हाथों की कठपुतली

जिसे वही नियंत्रित करता है...


Rate this content
Log in