STORYMIRROR

Krishna Bansal

Tragedy

4  

Krishna Bansal

Tragedy

प्रिय सुशांत

प्रिय सुशांत

2 mins
222

प्रिय सुशांत 

इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले 

तुमने सोचा होगा 

यकीनन सोचा होगा 

यह दुनिया रहने के काबिल नहीं है 

चल पड़ते हैं 

किसी और चरागाह की तलाश में। 

 

किसी शायर ने कहा है 

आज तो घबरा के कहते हैं मर जाएंगे 

मर कर भी चैन ना पाया तो किधर जाएंगे।

 

मुझे बस इतना ही 

कहना है तुमसे 

महलों में रहने वाले 

एक बार झोपड़ी वालों को

तो देख लिया होता 

मजबूत आर्थिक स्थिति वाले 


एक बेरोज़गार को तो देख लिया होता 

इतनी बड़ी वार्डरोब के मालिक 

एक बार अधनंगे शरीर को देख लिया होता 

भरपेट खाने वाले 

किसी भूखे को तो देख लिया होता।


कौन इंसान है 

जिसको कोई समस्या नहीं 

कोई उलझन नहीं 

संघर्ष नहीं 

तकरार नहीं।


मान लो तुम्हें किसी

प्रेम सम्बन्ध का झटका लगा 

जीवन में तो बड़े बड़े

झटके लगते ही रहते हैं 

इतने कमजोर क्यों पड़ गए


बताओ ज़रा

वैसे भी अब समाज ने

सात जन्मों के बंधन को

नकार दिया गया है

आधुनिक समय में तो

''आगे बढ़ो''

रिवाज़ चल पड़ा है।


लटकने से पहले 

सोचा ही नहीं 

बूढ़े बाप का क्या होगा 

बहन का क्या होगा 

अपने ही स्वार्थ की धुन में 

उन्हें किस बात की सज़ा 

देकर चले गए।


तुम किसी दोस्त से मन की

बात कर सकते थे

किसी रिश्तेदार को

साझेदार बना सकते थे। 

अपने दु:ख तकलीफ 

बांट सकते थे।


माना लॉक डाऊन था 

फोन तो तुम्हारे पास था 

माना कोरोना तनाव था 

उतर आते तुम 

सामाजिक क्षेत्र में 

लोगों की भलाई के लिए।


क्या तुम जानते नहीं 

हर सफलता रूपी भवन के नीचे

सैंकड़ों असफलताओं की

नींव होती है।


तुम साइंस के 

होनहार विद्यार्थी रहे  

टीवी में सफलता मिली 

बॉलीवुड में सफल फिल्में दी 

और क्या चाहिए था तुम्हें।


मेरा तुमसे कोई रिश्ता नहीं 

मैं केवल तुम्हारी प्रशंसक हूं

पूछना चाहती हूं 

अपने जीवन को खत्म का

हक तुम्हें किसने दिया।


जब तुम जीवन दे नहीं सकते

जीवन ले कैसे सकते हो

प्रिय सुशांत।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy