अपना गम प्यारा
अपना गम प्यारा
सबको अपना गम प्यारा लगता है,
मेरा होके भी मुझे पराया लगता हैं।
वो मेरे किरदार का एक हिस्सा था,
वही बिछड़ा जो पसंदीदा क़िस्सा था।
वो गया तो कोई बात नहीं हुई थी,
बस जाते हुए मेरी आंखें भरी हुई थी।
आखों को बहने से रोक लिया मैंने,
कुछ समझने से पहले चोट लिया मैंने।