मेरा सनम मुझसे ख़फा हुआ
मेरा सनम मुझसे ख़फा हुआ
मेरे साथ ये क्या हुआ,
मेरा सनम मुझसे ख़फा हुआ।
इतनी भी क्या थी नाराज हमसे,
जाते-जाते वजह तो बता जाती।
दिल भर गया तो बहाने तो दमदार बनाती
धोखा खुद देते और बेवफ़ाई का इल्ज़ाम हम पर।
वाह इस रेशमी पाजेब की झंकार की महारानी,
हो गई तुम आज से बेवफ़ाई आशिकों की महारानी।
चलो हर गुनाह अपने नाम किया,
बेवफा जा तुझे अपने प्यार की कैद से आजाद किया।
अब मत कहना कि मेरा प्यार एक हवालात है,
जहां पर तुम्हारे हसीं ख़्वाबों को हमनें कैद किया है।
अच्छा अब हम तुम्हें माफ़ करते हैं,
तुम्हारा चैप्टर अपनी जिंदगी से सदा के लिए साफ़ करते हैं।