जिंदगी की जंग
जिंदगी की जंग


सौ बहाने धुंडे तुने
मौत को गले लगाने
काश एक उम्मीद धुंड लेते
तो जिंदगी की जंग जीत जाते
माना की तुम दुखी थे
जिंदगी से तंग थे
काश एक खुशी याद कर लेते
तो जिंदगी की जंग जीत जाते
माना की तुम हार गये थे
मौत के आगे झुक गये थे
काश एक पिछली जीत याद करते
तो जिंदगी की जंग जीत जाते।