परिश्रम
परिश्रम
परिश्रम जीवन का आधार,
बिन जीवन इसके है बेकार।
नित नया रास्ता यह दिखलाता,
जीवन को सुगम ये है बनाता।।
परिश्रम कठिन जब कर जाते हो,
रास्ते तब नये तरक्की के खुल जाते।
राह में कांटे लाख बिछे हो,
पर परिश्रम से काँटे फूलों में तबदील हो जाते।।
परिश्रम कर्म है पहला जीवन का,
इससे कभी न जी ख़ुद का चुराओ l
कठिन परिश्रम देता जीवन को नया आयाम,
हर मुश्किल नतमस्तक हो खड़ी हो जाए।।
कोई परीक्षा हो या फिर इम्तिहान,
कठिन परिश्रम सफलता की चाबी होती है मुख्य आधार।
हार जीत हमारी होती है निर्भर,
जब परिश्रम देता है अपना इम्तिहान।
डटे रहो बनाकर हथियार,
परिश्रम को बना लो अपनी सौगात।
सफलता तब कदमों में आकर रहेगी,
परिश्रम में होती है शक्ति अपार।।
