STORYMIRROR

Neerja Sharma

Drama Fantasy

4  

Neerja Sharma

Drama Fantasy

प्रभु से प्रार्थना

प्रभु से प्रार्थना

1 min
418

हे प्रभु जरा धरती पर आकर तो देखो 

अपने प्यादों से शतरंज खेल कर तो देखो।


आपकी नियामत का क्या हश्र हो रहा है 

अपनी आंखों से ज़रा नीचे आकर तो देखो।


जीवन खड़ा शतरंज की बिसात बिछाए

आप जरा किस्मत आजमा कर तो देखो।


हर प्यादा कोशिश में है मात देने की

आप भी किसी को गिरा कर तो देखो ।


हैरान होगे जब आपकी कृति मात देगी 

आप भी तब हमसा पछता कर तो देखो ।


पछताता तो इंसान है,आप तो राजा हो

गिर कर उठोगे, जरा इंसान बनकर देखो।


हे प्रभु जरा धरती पर अवतरित होकर तो देखो

शह व मात में कुछ फेर बदल कर के तो देखो।


दुनिया शायद कुृछ बदली नजर आएगी

श्री कृष्ण से दांव पेच चला कर तो देखो।


अपनी इस संरचना को सँवार कर तो देखो 

धरती को अपने स्वर्ग सा बना कर तो देखो।


प्रार्थना प्रभु आप धरती पर इंसान बन कर देखो

दुर्योधन की हर शह को मात दे कर देखो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama