STORYMIRROR

Bushra Wasim

Fantasy

3  

Bushra Wasim

Fantasy

पहली मुलाकात

पहली मुलाकात

1 min
12

वो हमारी पहली मुलाकात। 

डिनर टेबल पर हुई थी हमारी बात ।

वो आपका मुझे एक टूक देखे जाना ।

कभी नजरें मिलना तो कभी नजरें चुराना ।

मेरा कुछ घबराना और शर्माना और आपका आंखों में आंखें डाल बहुत कुछ कह जाना।

मुझे याद है हमारी पहली मुलाकात हमारे प्यार का इजहार

वो पहली जादू की झप्पी आपके बिना कुछ अच्छा न लगना

जहाँ भी देखूँ आपका ही चेहरा नजर आना।

अब मुश्किल हो गया बिना आप के रह पाना।

एक कदम भी बिना आपके चल पाना ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy