शुरुआत धोखे की
शुरुआत धोखे की
धोखा शब्द है छोटा सा पर तकलीफ गहरी दे जाता है।
सबसे ज्यादा अजीब है धोखा देने वाले को एहसास भी नहीं होता।
धोखा देने वाले एक अलग ही तरीके से आपसे,,
रिश्ता रखना चाहते हैं, शुरुआत में तो उनको कोई खास दिक्कत नहीं होती,
लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी हरकतें आपको कुछ अजीब सी महसूस होने लगती हैं,
उनको आपकी हर बात से एतराज होने लगता है,
आप उनसे फालतू सवाल नहीं कर सकते, आप उनको गलत ठहरा नहीं सकते,
आप उनसे कुछ पूछ नहीं सकते, फिर पता नहीं कहां से उनको
आपकी बेमतलब की गलतियां पता लग जाती हैं
और आप प्यार की वजह से अपनी गलती मान भी लोगे
और उनको मनाने की कोशिश करोगे, आपसे बे मतलब की लड़ाई करेंगे
अच्छे खासे प्यारे रिश्ते को दफनाना शुरू करेंगे,
और आप इस सोच में रहेंगे आखिर आपने ऐसा क्या किया,
और सच तो यह भी है उनको इस बात का जरा भी दिल से एहसास नहीं होगा कि
वह आपको कितनी तकलीफ दे चुके हैं,
तुम रह जाओगे अकेले इस प्यार के सफर में यह सोचते हुए
आखिर तुमने ऐसा क्या किया जो इस प्यार के सफर में अकेले रह गए और
फिर इस प्यार में शुरू होगा उम्र भर का दर्द धोखे का एहसास और
दिल मर जाने की तकलीफ एक ऐसा एहसास जो आपको उम्र भर की तकलीफ दे जाएगा।
