STORYMIRROR

Bushra Wasim

Horror Tragedy

4  

Bushra Wasim

Horror Tragedy

सच कभी छुपता नहीं

सच कभी छुपता नहीं

1 min
361

अक्सर लोग समझते हैं

 किसी का दिल दुखा कर

किसी को धोखा देकर,

किसी के जज्बात से खेल कर


किसी को रुला कर,

वह अच्छा काम कर रहे हैं।

इंसान को यह सब करके

न जाने क्या मिलता है।


उस वक्त शायद इंसान खुश होकर

यह समझता है के क्या फर्क पड़ता है।

लेकिन सच तो यह है एक न एक दिन

सच पता लग ही जाता है।


वह क्या है ना,

क्या किया है तुमने एक अच्छे दिल के साथ

सबको समझ आ ही जाता है।


वो अपने तो सुना ही होगा ....

वो एक कहावत है ना झूठ 100 दिन से

ज्यादा नहीं छुपता,

और सच कभी छुपाया नहीं जा सकता।


क्या है ना यह बात भी है की बेशर्मों को

इस बात से कोई फर्क ही क्या पड़ेगा 

लेकिन तुम सोचना तुमको आखिर

मिला क्या किसी को धोका देकर

देकर किसी का दिल दुखा कर .......


कुछ मिल भी गया तो आखिर

कितने दिन तक और कब तक के लिए ?

सोचना जरूर 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror