STORYMIRROR

Bushra Wasim

Others

4  

Bushra Wasim

Others

मैं तो प्रकृति सबसे निराली हूं

मैं तो प्रकृति सबसे निराली हूं

1 min
408

ये खूबसूरत सुहानी शाम

ये हवा में सरसराहट

ये चिड़ियों की चहचहाट 

कुछ कहती हैं सुनो

ये खिलखिलाते धूप 

ये खिलखिलाते फूल 

ये बिन मौसम और मौसम की बारिश में नाचते हुए मोर कुछ कहते है सुनो

ये नदिया और नदियों का बहता पानी 

ये मौसम की हलचल का शोर कुछ कहते है सुनो 

ये प्रकृति बहुत कुछ कहती है सुनो 

ये प्रकृति कहती है 

सुनो में खूब हरी भरी हरियाली हूं

हजारों रंग बिखरे मुझमें 

में तो प्रकृति सबसे निराली हूं

में रंग बिरंगे रूप दिखा सब का मन बहलाती हूं 

मैं शीतल हवा में चलती हूं चैन की नींद सुलाती हूं.  



Rate this content
Log in