STORYMIRROR

Mrugtrushna Tarang

Tragedy

4  

Mrugtrushna Tarang

Tragedy

न रहा ऐतबार

न रहा ऐतबार

1 min
325


ग़ुरबत में क्यों उलझ गई सारी किश्तें

लफ़्ज़ों का ग़ुबार बदल सा गया प्यार में!


होने लगा तुमसे ए दिल क्यों कर प्यार,

जब न रहा तुम्हें हम पे तनिक सा भी ऐतबार!!


अल्फ़ाज़ लुढ़कने लगे बे वज़ह यहाँ वहाँ,

कलियाँ खिलकर भी मुरझा गई कहाँ कहाँ।

 

गुलज़ार हो चला था गुलशन आने से तेरे,

पतझड़ ही छा गया, बसंत जाने से पहले।


 देर सवेर दिखला ही दी तूने अपनीं बदनीयती ये,

 काश! पहचान पातें, संभल जातें खुशकिस्मती से।


सुबह को छा जाती यहाँ जब जब बहारें,

कोयल की कूक से गुनगुनातें मेघ मल्हारे


जीवन को मेरे कर देता था जो ख़ुमार,

 जलायें अब भूलाकर दी तुमनें जो ख़ुशियाँ हज़ार!!


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Tragedy