STORYMIRROR

Swati Grover

Tragedy

4  

Swati Grover

Tragedy

मुझे गर्व हैं.....................

मुझे गर्व हैं.....................

1 min
326


मुझे गर्व हैं कि मैं भारत देश की नारी हूँ

एक ऐसी नारी जो हर तरफ से शोषित

अपने अधिकारों से वंचित

वीभत्स पुरुष की क्षुधा मिटाने का माध्यम

एक नपुंसक कानून की व्यथा

छपती हूँ अख़बार बनकर एक खबर

हाय ! मैं हर पाठक की नज़रों में बेचारी हूँ

मुझे गर्व है कि मैं भारत देश की नारी हूँ


मैं चाँद पर भी पहुंची एवरेस्ट भी फ़तेह किया

खुश थी महिला दिवस मनाकर मुझे दिया सम्मान

अब क्यों मूक हैं यह देश

जब हर गाँव, हर शहर में मेरा हो रहा अपमान

अबला से सबला ऐसी बनी

कि आ

ज हर बाप की चिंता और माँ की आँख का पानी हूँ

मुझे गर्व है कि मैं भारत देश की नारी हूँ 


मुझे इन्साफ के लिए खुद ही लड़ाई लड़नी पड़ती हैं

आत्महत्या के नाम पर इस आज़ाद भारत में अपनी क़ुरबानी देनी पड़ती हैं

मुआवजा भी मिल जाता हैं मेरी शहीदी पर

परिवारवाले भी सोचते हैं

चलों जाते-जाते तरस खा गयी हमारी गरीबी पर

संसद में चर्चा, पुलिस की रिपोर्ट का परचा

इन नेताओं का चुनावी मुद्दा

आखिर चलती सरकार को गिराने की तैयारी हूँ

मुझे गर्व है कि मैं भारत देश की नारी हूँ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy