STORYMIRROR

Harish Bhatt

Tragedy

3  

Harish Bhatt

Tragedy

न चाहत, न अरमान

न चाहत, न अरमान

1 min
276

वो आए

मेरी जिंदगी में बसंत की तरह

दिन सुहाने, रात हसीन हो गई

लगा जिंदगी बहुत खूबसूरत है

बचपन की नादानियां

अब याद आती नहीं

उनके आगोश में सारा जहां

सिमट आया

मेरी दुनिया स्वर्ग हो गई


न कोई चाहत, न कोई अरमान

न अपनी सुध, न जमाने की खबर

ऋतुएं तो आती है, जाती है

और एक दिन अचानक

मेरी जिंदगी में गरमाहट आ गई

जब बसंत ने फरमाईश कर दी

मुझे बचाना है तो

वातानुकूलित मशीन ला दो

बस तभी से


दिन लाल और रात काली हो गई

और अब लाली से भागते-भागते

जिंदगी कब काली हो गई

पता ही नहीं चला

अब वो भी चले गए

और अब जिंदगी के सफर में

अकेले चले जा रहे है

काश, फिर न आए कोई

मेरी जिंदगी में बसंत की तरह।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy