मुलाक़ात
मुलाक़ात


इख़्लास का
बर्ताव ज़रा बंद है
यारी-दोस्ती का
कारोबार ज़रा बंद है।
मोहब्बत-ख़ुलूस का
बाज़ार ज़रा बंद है
शिकायत तो है बहुत
बोलचाल जरा बंद है।
इन दिनों ख़ुद से
मुलाक़ात ज़रा बंद है !
इख़्लास का
बर्ताव ज़रा बंद है
यारी-दोस्ती का
कारोबार ज़रा बंद है।
मोहब्बत-ख़ुलूस का
बाज़ार ज़रा बंद है
शिकायत तो है बहुत
बोलचाल जरा बंद है।
इन दिनों ख़ुद से
मुलाक़ात ज़रा बंद है !