STORYMIRROR

Saleha Memon

Romance

1.5  

Saleha Memon

Romance

मुकम्मल हो गई

मुकम्मल हो गई

1 min
288


पहली दफा चाय पे मुलाकात सी हो गई जैसे

ना जाने उनसे खामोशी में भी गुफ्तगू सी हो गई

हुकुक न था हमारा उनसे ऐसे निस्बत रखना

ना जाने उनकी तबस्सुम पर भी फरह सी मिल गई


उनके आने से पहले तो हम वाहिद से थे

ना जाने उनकी बसर से हम कातिब से बन गए

हमारा आलम तो जैसे खिर्जा हुआ सा था

उनके आने से जैसे बहिश्त सा हो गया


ज़िन्दगी में हम तो जैसे जुल्मत के जनाब थे

मुमताज जैसे मोहतरमा ने आ कर शरर सा कर दिया

उनकी अजमत थी हमसे गुफ्तगू करना लेकिन

तिफल से चेहरे से हमारे होंठों को मसर्रत मिली


पोशीदा सी इन मुलाकात ने हमें तखय्युल में रखा

ना जाने उनकी इस इशितराक में हमें हमनफस मिल गया

उनके आने से बस हमारी मोहब्बत का आगाज़ हुआ

ना जाने उनकी जमाल से हम मुकम्मल से हो गए


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance