मत करो
मत करो
खुद बदलो जहाँ को शिकायत मत करो,
गलत तुम किसी को हिदायत मत करो।
गाय हूँ हिंदोस्ताँ में मुझे गाय ही रहने दो,
मेरे नाम पे यार तुम सियासत मत करो।
फ़र्ज़ तो तुम्हारा भी है वतन परस्ती का,
दस लाख देकर मियाँ इनायत मत करो।
बचा सको तो बचा लो लक्ष्मी को अपनी,
ये हर दीवाली झूठी तुम इबादत मत करो।
हिसाब तो यहाँ होगा सब ही का हश्र में,
*कश* अभी से तुम कयामत मत करो ।
