मोहब्बत क्या चीज है?
मोहब्बत क्या चीज है?


मोहब्बत एक एसी चीज है,
जो मिलने से हम शायर हो जाते है,
एकबार शायर हो जाने के बाद,
मोहब्बत का मुशायरा ढुंढतें रहतें है।
मोहब्बत एक एसा तीर है,
जो दिल को छेद करके ही रहता है,
एकबार दिल छेद हो जाने के बाद,
हम उसके इलाज के लिये तड़पते है।
मोहब्बत खुदा की कयामत है,
कब हो जाये, पता नही चलता है,
एकबार मोहब्बत हो जाने के बाद,
हम दिन रात पाने के लिये तरसतें है।
मोहब्बत शब्द जो समझता है,
वो मोहब्बत की ज़ाम छलकाता है,
"मुरली" ज़ाम के घूंट पीने के बाद,
उसके रोम रोम में मोहब्बत लहराती है।