मंहगा सौदा है प्यार का
मंहगा सौदा है प्यार का
अच्छा सिला है प्यार का,
आदमी नहीं है काम का,
दौलत शोहरत की चाहत,
महंगा सौदा है प्यार का।
कोई तवायफ से प्यार कर बैठा,
किसी का प्यार तवायफ बन बैठा।
निभाने की हद प्यार की कवायद है,
लेकिन प्यार शिकायत बन बैठा।
