STORYMIRROR

Shashi Aswal

Tragedy

3  

Shashi Aswal

Tragedy

मजदूर

मजदूर

1 min
302


जेठ की कड़ी दोपहरी में 

वो शख्स ऊंचे खम्भों में चढ़ता है 

अपने परिवार को पालने के लिए 

वो लू के थपेड़ों में भी काम करता है


अक्सर जब काम के बीच में 

हवा का एक हल्का सा झोंका आता है 

पसीने से तरबतर हो चुके शरीर में तब 

झोंका ठंडक का एहसास दिलाता है


गोधूलि बेला में जब 

घर वापसी का समय हो जाता है 

काम से थक चुके शरीर में तब 

रक्त का नया संचार हो जाता है


काम से लौटने के बाद जब वो 

थका-हारा घर वापसी में आता है 

बच्चों को हँसता-खेलता देखकर 

उसका चेहरा खुशी से खिल आता है 


मेहनत और ईमानदारी से वो 

अपना काम हमेशा करता है 

पर इन गुणों के कारण उसके 

घर का चूल्हा नहीं जलता है 


ठेकेदार जिसके नीचे तले वो 

मजदूर दिन-रात काम करता है 

अपना उल्लू सीधा हो जाने पर वो 

आप कौन है पर आ जाता है 


जब कभी पैसों की 

मुश्किल समय में जरूरत आन पड़ती है 

तब उसके माथे पर 

शिकन की लकीरें आन पड़ती है


जो मजदूर दूसरों की 

मुश्किल वक्त में हमेशा मदद करता है 

आखिर में उसके मुश्किल वक्त में 

उससे ही मुँह मोड़ लिया जाता है


यकीन मानो तब खुदा भी 

खून के आँसू रोता है 

जब उसे उसकी 

मेहनत की अदायगी नहीं होती है 


मगर शायद खुदा भी 

पैसों वालों के साथ होता है 

तभी शायद पैसे वाले फलते-फूलते है 

और मजदूर वहीं का वहीं रह जाता है...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy