STORYMIRROR

Shashi Aswal

Abstract Others

3  

Shashi Aswal

Abstract Others

कहानी

कहानी

1 min
299

हर कहानी कुछ अलग होती है

कोई नई तो कोई पुरानी होती है

कोई खास तो किसी का अहसास होती है

दादी की पंचतंत्र रहस्यमय कहानियाँ होती है

कई शूरवीरों की वीरता गाथा होती है

कई दो दिलों की मुहब्बत की दास्ताँ होती है

कोई खुशी से लिपटी हुई होती है

तो कोई गमों में सिमटी हुई होती है

कई शुरू होने से पहले खत्म हो जाती है

कई बीच मझधार में अटक कर रह जाती है

बहुत कम मंजिल तक पहुँच पाती है

आखिर में कोई सीख तो कोई सलाह दे जाती है...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract