STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Crime Others

4  

Dr. Chanchal Chauhan

Crime Others

महिला दिवस विशेषक्या दोष मेरा

महिला दिवस विशेषक्या दोष मेरा

1 min
961

क्या दोष है मेरा ???

उस कमजोर घड़ी के लिए

या अकस्मात धोखे के लिए

जो अकस्मात ही खंजर भोंक दिया

क्योंकि मैं एक लाचार नारी हूँ ?

या कमजोर स्त्री हूं मैं ?


क्या दोष है मेरा ???

जब अनायास ही एसिड फेंक दिया

जब अनायास ही बाजार में बेच दिया

जब सहसा इज्जत के साथ खेल दिया

तो क्या दोष है मेरा ???

 कमजोर स्त्री हूँ मैं ?

या एक लाचार नारी हूँ मैं ?


क्या दोष है मेरा ???

जो असमय किसी दहलीज पर छोड़ दिया

जो असमय नदी की धार में फेंक दिया

जो असमय वीराने में फेंक दिया

क्योंकि मैं एक कमजोर स्त्री हूँ ?

क्योंकि मैं एक लाचार नारी हूँ ?


क्या दोष है मेरा ???

जब एकाएक चरित्रहीन का दाग दिया

जब एकाएक अकेला छोड़ दिया

कमजोर नारी हूं मैं?

या एक लाचार स्त्री हूं मैं?

क्या दोष है मेरा ???


या फिर कमजोर पुरुष की कमजोर आकांक्षाएं

 या फिर निर्बल पुरुष की अपुष्ट वासनायें

जो अपनी कमजोरियों निर्बलता को छिपाने के लिए

खंजर भोंक दिया स्त्री में

तो क्या दोष था मेरा ???

तो क्या दोस्त था मेरा ???

एक कमजोर स्त्री हूं मैं ?

या लाचार नारी हूं मैं ?

क्या वास्तव में दोष है मेरा ????????........


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Crime