मेरे प्यार की गली
मेरे प्यार की गली
मेरी पुरानी यादों वाली गली, प्यार के अफसानों वाली गली
दिल की धड़कने बढ़ाने वाली गली, एक खूबसूरत अहसास वाली गली
फरवरी में बहुत याद आती है, मेरे रातों की नींद ले जाती है
सुहाने दिनों की एल्बम सामने ले आती है
फ़िर तेरे चिट्ठियों के गुलाबी लिफाफे खोली जाती है
तेरे अल्फ़ाज़ों को पढ़कर आँखें आँसुओं से भर जाती है
फ़िर ऐसे ही ये पूरा महीना गुज़र जाता है
कही- अनकही ख्यालों को समेट कर ले जाता है।

