बात बस इतनी सी है
बात बस इतनी सी है
लगे ना तुझे किसी की नज़र,
लग जाए तुझे मेरी भी उमर!
तू खुस रहे, अबाद रहे, कामयाबी चूमे तेरे कदम
बन परछाई तेरी, रहु मैं तेरे साथ हर दम!
तस्वीरों मे हु ना हू, पर साथ रहु तेरे हर तकलीफो में
तुझे प्यार मिले सबसे,
ये दुआ है अब मेरे रब से!
क्योंकि बात बस इतनी सी है,
तेरा हसँता हुआ सा चेहरा, मेरे अच्छे दिन की निशानी है।

