STORYMIRROR

Rima Jain

Romance

4  

Rima Jain

Romance

बात बस इतनी सी है

बात बस इतनी सी है

1 min
387

लगे ना तुझे किसी की नज़र,

लग जाए तुझे मेरी भी उमर!


तू खुस रहे, अबाद रहे, कामयाबी चूमे तेरे कदम

बन परछाई तेरी, रहु मैं तेरे साथ हर दम!


तस्वीरों मे हु ना हू, पर साथ रहु तेरे हर तकलीफो में


तुझे प्यार मिले सबसे,

ये दुआ है अब मेरे रब से!


क्योंकि बात बस इतनी सी है,

तेरा हसँता हुआ सा चेहरा, मेरे अच्छे दिन की निशानी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance