याद करते होंगे
याद करते होंगे
कभी तो तन्हाई में मुस्कुराते होगे,
चुप के जहाँ से नज़रे चुराते होगे।
दबी है जो बात सीने मे कब से किसी न
किसी को बताते तो होगे।।
इश्क़ है तुम्हे भी ये मानते नहीं हो
पर सुन कर मेरा नाम अभी मुस्कुराते होगे।
आज भी लिख हथेली पर नाम मेरा
मेहंदी से उसे छुपाते तो होगे।