STORYMIRROR

Khalida Shaikh

Romance

4  

Khalida Shaikh

Romance

परवाना

परवाना

1 min
243

समझकर भी ना समझें

वो चाह हो तुम

बरसकर भी ना बरसे

वो बादल हो तुम

अपना सा लगे खोकर भी

वो रास्ते की एक ठोकर हो तुम

आस्मां में छाई हुई रंगीन सी

एक साज हो तुम

किसी की उदासी भरी

एक खामोश ग़ज़ल हो तुम

मीठी सी बातों में उलझा हुआ

एक अफसाना हो तुम

खुद ही अपनों से बेखबर

छूकर दिल तक दस्तक देनेवाला

एक परवाना हो तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance