STORYMIRROR

Khalida Shaikh

Others

4  

Khalida Shaikh

Others

ख्वाब

ख्वाब

1 min
247


ख्वाब तो ख्वाब होते हैं

इनका कहां बसेरा होता है

दिलसे निकलकर 

आखों में समा जाते हैं

कभी आखों में लगते हैं ये चुभने

कभी अपनों को समझते हैं ये बेगाने

कभी बेगानों को समझते हैं ये अपने।


ख्वाब तो ख्वाब होते हैं

इनका कहां बसेरा होता है।


कभी आखों को करते हैं ये नम

टूटने से नहीं होता इनको कभी गम

रात की अधिंयारी में छुपके से आते हैं

बिखर जाते हैं ये झपकते ही पलक

सच होते देख संवर जाते हैं हम

टूटते टूटने से इनका निकलता हैं दम।


ख्वाब तो ख्वाब होते हैं 

इनका कहां बसेरा होता हैं।



Rate this content
Log in