ईंतजार
ईंतजार
1 min
258
चांद अभी अधूरा है
पूरे होने का इंतजार है
सितारों के रोशनी पे है
बादलो का छाया
अभी कुछ-कुछ रोशनी
तेरा इंतजार है
अभी कुछ खॉब अधूरे हैं
अभी कुछ सांस अधूरी है
अभी जिंदगी तेरी
इम्तिहान बाकी है
अभी कुछ आस अधूरी है
अनसुनी बातों का
सिलसिला अभी अधूरा है
अभी दिल की दिलसे
मिलने की वजह अधूरी है
हर खॉब पूरे नही होते
हर आस पूरी नही होती
हमें तो बस चांद के पूरे होने का और
सितारों की रोशनी का इंतजार है।
