तेरी याद
तेरी याद
माना कि तू मेरा साथ नहीं है
ख्वाब में है लेकिन हकीकत नहीं है
मेरी साथ गुजारे लम्हे तुझे याद नहीं है
पर तुझे भूलना मेरी बस की नहीं है
जबकी तू आज मेरी नहीं है
मेरी नहीं है
मेरी नहीं है
दिल तुझे ढूंढता रहे
हर घड़ी हर पहर हर सुबह हर शाम
पर तू इस दिल को अब मिलती नहीं है
तेरे सपने देख के आंखें भीग जाते हैं
होंठ मेरी खामोशी से भर जाते हैं
आँखों की नमियाँ भी तुझे है ढूंढते
पर तू आज मेरी नहीं है
मन तो करे तुझे पुकारूँ
पर क्या करूं जो तू अब मेरी नहीं है
दिल तो है छोटा सा बच्चा
ख्वाबों के घर में सपने बसाता
तेरे सपने देख के अब ये दिन है ढलते
एक बार आ मिल मुझसे फिर नहीं
करेंगे कोई सवाल तुझसे
पर अगर तुझे जाना पड़े फिर से
तो इस बार ना बता कर जइयो
ताकि दिल को
इस बात की तसल्ली मिले कि वह तो तेरी थी नहीं
तुझे भूलना है नाम मुमकिन मेरे लिए
पर क्या करें जो तू अब मेरी नहीं है
मेरी नहीं है
आस-पास मेरी खामोशी सी छा रही
जो तू नहीं है मेरे साथ है खड़ी
लोग मुझे देखकर अक्सर यह पूछते हैं
कि वह तेरी साथी गयी कहां
अगर कभी हम फिर से मिले
मुस्कुराना एक बार मुझे देख के तू
तेरे एक मुस्कुराहट में ये दुनिया उजाड़ दूँ
क्योंकि मेरी दुनिया तो तू ही है
भूल जाना मुझे
मिटा देना मेरी यादों को तेरी जिंदगी से
मिटा देना मुझे तेरे यादों से....
बारिश आती है और जाती है
पर तेरी यादें ना मिटती है
दिन भर के शाम हो जाए श्याम ढल के रात हो जाए
पर इस दिल को तू मिलता नहीं है
क्या करूं जो तू अब मेरी नहीं है
मेरी नहीं है
मेरी नहीं है
मेरी नहीं है