STORYMIRROR

HENA SAHA

Romance

4  

HENA SAHA

Romance

तेरी याद

तेरी याद

2 mins
422


माना कि तू मेरा साथ नहीं है

ख्वाब में है लेकिन हकीकत नहीं है

मेरी साथ गुजारे लम्हे तुझे याद नहीं है

पर तुझे भूलना मेरी बस की नहीं है

जबकी तू आज मेरी नहीं है

मेरी नहीं है

मेरी नहीं है


दिल तुझे ढूंढता रहे

हर घड़ी हर पहर हर सुबह हर शाम

पर तू इस दिल को अब मिलती नहीं है

तेरे सपने देख के आंखें भीग जाते हैं

होंठ मेरी खामोशी से भर जाते हैं

आँखों की नमियाँ भी तुझे है ढूंढते

पर तू आज मेरी नहीं है

मन तो करे तुझे पुकारूँ

पर क्या करूं जो तू अब मेरी नहीं है


दिल तो है छोटा सा बच्चा

ख्वाबों के घर में सपने बसाता

तेरे सपने देख के अब ये दिन है ढलते

एक बार आ मिल मुझसे फिर नहीं

करेंगे कोई सवाल तुझसे

पर अगर तुझे जाना पड़े फिर से

तो इस बार ना बता कर जइयो

ताकि दिल को

इस बात की तसल्ली मिले कि वह तो तेरी थी नहीं

तुझे भूलना है नाम मुमकिन मेरे लिए

पर क्या करें जो तू अब मेरी नहीं है

मेरी नहीं है


आस-पास मेरी खामोशी सी छा रही

जो तू नहीं है मेरे साथ है खड़ी

लोग मुझे देखकर अक्सर यह पूछते हैं

कि वह तेरी साथी गयी कहां

अगर कभी हम फिर से मिले

मुस्कुराना एक बार मुझे देख के तू

तेरे एक मुस्कुराहट में ये दुनिया उजाड़ दूँ

क्योंकि मेरी दुनिया तो तू ही है

भूल जाना मुझे

मिटा देना मेरी यादों को तेरी जिंदगी से

मिटा देना मुझे तेरे यादों से....

बारिश आती है और जाती है

पर तेरी यादें ना मिटती है

दिन भर के शाम हो जाए श्याम ढल के रात हो जाए

पर इस दिल को तू मिलता नहीं है

क्या करूं जो तू अब मेरी नहीं है

मेरी नहीं है

मेरी नहीं है

मेरी नहीं है



Rate this content
Log in

More hindi poem from HENA SAHA

Similar hindi poem from Romance