प्यार और दुनिया
प्यार और दुनिया
दुनिया कहती रही वह सही नहीं है उससे दूर रहो दुनिया कहती रही वह सही नहीं है उससे दूर रहो
पर यह कमबख्त दिल कहता रहा वह सही है दुनिया नहीं
मन में थी एक अजीब सी कशमकश
मन में थी एक अजीब सी कशमकश
दिल की सुनी जाए, यह है यह दुनिया से ही
दिल की सुनी जाए, यह है यह दुनिया से ही
पर वह चीज ही ऐसी है कि दुनिया क्या दिमाग भी हार जाए
अगर हुई मैं गलत तो कोई गम नहीं
अगर हुई मैं गलत तो कोई गम नहीं
क्योंकि यह दिल खुदा ने बनाया है
क्योंकि यह दिल खुदा ने बनाया है
और इसकी हर जगह में वही समाया है
और इसकी हर जगह में वही समाया है
ना मैं जानती हूं कि वह क्या सोचता है
लेकिन बस खुदा पर यकीन है, कि वह भी मेरा एक साया है
लेकिन बस खुदा पर यकीन है, कि वह भी मेरा एक साया है।
और दिल के बोलता है
ए बंदी तूने माना है उसको अपना
ए बंदी तूने माना है उसको अपना
तू खुदा ने उसको तेरे लिए ही बनाया है&nb
sp;
तो खुदा ने उसको तेरे लिए ही बनाया है।
अगर नहीं है तेरी नियत में कोई खोट
तू यह दुनिया क्या कायनात भी रुकेगी तेरे सामने
तो यह दुनिया क्या कायनात भी रुकेगी तेरे सामने।
और उसको देगी तेरे दामन में
और उसको देखी तेरे ही तेरे दामन में
तेरी नियत है सच्ची तेरा प्यार है सच्चा
तेरी नियत है सच्ची तेरा प्यार है सच्चा
इसीलिए उसके दिल में भी सिर्फ तेरा ख्याल आया है,
इसीलिए उसके दिल में भी सिर्फ तेरा ख्याल आया है
बंदी अब कर ले इतना प्यार की,
यह दुनिया भी कहे तेरा प्यार है सच्चा
तेरे इस प्यार को खुद रब ने बनाया है
तेरे इस प्यार को खुद रब ने बनाया है।
अब प्यार कर ऐसे की कुदरत देखे पहली बार,
प्यार कर ऐसे की कुदरत देखे पहली बार
यह प्यार है या जुनूनियत है जिएगी सालों साल,
यह प्यार है कि जुनूनियत है जिएगी यही सालों साल।।