STORYMIRROR

bisman idrees

Comedy Fantasy Thriller

4  

bisman idrees

Comedy Fantasy Thriller

मेरी क्लास

मेरी क्लास

2 mins
9

रंगों से भरी है यह दुनिया, 

हर रंग की है अपनी पहचान 

ऐसी ही कुछ अलग है मेरी क्लास 

और हर classmate की अपनी दास्तान 

सोचा था आयी हूं मैं एक नई जगह, नहीं थी इधर कोई मेरी पहचान 

लेकिन क्लास के नमूनों के बीच बन गयी मेरी एक अलग सी दास्तान 

चलो आप सब को भी हम करवाते हैं अपनी क्लास से मुलाकात 

जिससे फिर रखना चाहेंगे आप भी तालुकात

क्लास का हर काम संभालती वो 

बिन बात के शोर na डालती वो 

है जो क्लास की CR , दुश्मनी जिसको न भाँति 

दोस्ती हर वक़्त निभाती, 

दिल की साफ़, कर देती हैं सबको माफ़ 

ऐसी और कोई नहीं बस एक ही है 

क्योंकि Tanisha Gupta वो कहलाती हैं। 

दिल का साफ़ है यह, 

मस्ती में सबका बाप है यह 

अनोखे है जिसके काम 

Manik है उसका नाम। 

Pragati जी है कुछ ऐसी, जो दिखती हैं बहुत शांत 

लकिन है अंदर से बम का गोला 

रुला देगी सामने वाले को, अगर उसने कुछ बोला। 

Introvert है जो, Tahir है उसका नाम 

जरूरत के वक़्त दोस्तों के लिए कुछ भी कर जाए यही है इसका काम,

जानना है अगर क्लास का कोई राज 

तो कर ले आप इससे मुलाकात 

पता चल जाएगी आपको हर एक बात। 

जितनी सीधी इसकी शक्ल, 

उतना सीधा इसका काम 

हर वक़्त वीडियो बनाई जो, 

Saima है उसका नाम। 

देवदास मैं इसको बुलाती हूं, 

गाना गाने लगे तो मैं इसको सताती हूं 

हर चीज को जो positively हैंडल करना जिसका काम है,

Madhu Sudhan उसका उसी का तो नाम है। 

खूबसूरती की खान है यह, 

सफेदी की दुकान है यह, 

कम बोलना, सच बोलना जिसका काम है, 

Rutba उसी का तो नाम है। 

ना सुनता है जादा किसीकी, 

ना कर्ता किसी का काम है 

Dawood इसी का तो नाम है। 

तस्वीर है यह छोटी सी, 

छोटी सी यह पहचान है, 

अभी तो बहुत से अंतरंगी रंग भरे हैं जिसमें 

वही तो BAMS की असली शान है। 

खत्म नहीं हुई है यह बात, 

है और भी बहुत कुछ खास, 

क्योंकि है यह मेरी क्लास। 

                   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy