मेरे प्यार की दास्तान
मेरे प्यार की दास्तान
प्यार किया था आपसे कुछ इस कदर की
दिल क्या जान भी आपके सामने झुकी थी,
मोहब्बत में खुद को हर हद पार करवाई थी।
तनहा हुए हैं अब हम कुछ ऐसे की तन्हा ही रह जाएंगे,
आपके सिवा किसी और से इश्क ना कर पाएंगे।
यह जिंदगी की थी आपके नाम, किसी और को क्या दे पाएंगे,
खुद की तरह क्या उसे भी तनहा कर जाएंगे।
इश्क किया था हमने, इश्क करते रहेंगे,
खुदा कसम हम आपको अपने ख्वाबों में भी ना भूल पाएंगे।
तनहाई में जीते हैं,
तन्हाई में मर जाएंगे,
लेकिन किसी और को कभी अपना ना बन पाएंगे।
दर्द तो है बहुत,दर्द न सह पाएंगे,
लेकिन इस दर्द पर किसी और के नाम का मलहम ना लगा पाएंगे।
यह जिंदगी की थी आपके नाम,
इस पर किसी और का नाम ना लिखवा पाएंगे,
इस जन्म तो क्या,
हर जन्म हम तुझ पर ही कुर्बान होना चाहेंगे।
सच बोले तो सोचते हैं हम एक ही चीज़ कि,
हमने ऐसा क्या गुनाह किया,
कि आपने हमें यूं तनहा किया।
ना आपको कभी देखा था,
ना आपके बारे में कुछ सुना था,
लेकिन फिर भी क्यों दिल ने सिर्फ आपको ही चुना था।
तकलीफ में जी रहे हैं,
तकलीफ में ही मर जाएंगे,
लेकिन खुदा कसम तुझको ना भूल पाएंगे।
दास्तान है हमारे प्यार की कुछ ऐसी की,
किसी को ना बता पाएंगे,
अब सिर्फ तेरी याद में ही खुद को रुलाते रह जाएंगे।
चाहते हैं हम तुझको,
तुझको ही चाहते रह जाएंगे,
दास्तान प्यार की यह है कुछ ऐसी की,
सुनो तो ना किसी को पाएंगे लेकिन,
अब तुझको ना भूल पाएंगे,
अब तुझको ना भूल पाएंगे।

