STORYMIRROR

bisman idrees

Others

4  

bisman idrees

Others

मेरी कहानी माम पापा की जुबानी

मेरी कहानी माम पापा की जुबानी

2 mins
270

मेरी जिंदगी एक कहानी है,

जो आज मुझे सबको सुननी है।

 थी मुकद्दर अच्छी, था किस्मत में इतना जोर कि,

 मुझे पढ़ने में मेरे मां-बाप कभी ना पड़े कमजोर।

 मां से सीखा मैंने क्या होता है सबर,

 पापा ने दी दुनिया के बारे में हर एक खबर।

 मामा पापा ने हर वक्त एक ही चीज सिखाई है,

की न जाना उस रास्ते पर जिसमें है तेरी तबाही है।

 हम हर वक्त हैं तेरे पीछे,

 ना गिरने देंगे तुझको नीचे

लेकिन लड़ाई तेरी तुझे खुद ही लड़नी है,

 हर मुश्किल से मुश्किल परीक्षा पास करनी है।

 यह जिंदगी नहीं है आसान,

 मुकद्दर का सिकंदर नहीं बनता हर एक इंसान।

 है तू हमारी राजकुमारी यह बात याद रखना,

 लेकिन अपने राजकुमार के चक्कर में अपना नाम खराब मत करना।

 खुदा देंगे तेरा साथ यह तू जान ले,

 इस बड़ी सी दुनिया में खुद को तू पहचान ले।

 कहानी है यह तेरी इस बात को याद रखना,

 अपनी जिंदगी की कलम किसी और के हाथ में ना रखना।

 प्यार है तो एक बहुत खूबसूरत सपना,

 लेकिन हर कोई नहीं है तेरा अपना

अल्लाह ने दिया है तुझे कुछ ऐसा नूर

की खुशियां नहीं होगी कभी तुझसे दूर।

 दिल तेरा है अच्छा, नूर तेरा है सच्चा,

 किसी और की वजह से अपने यकीन को ना बना लेना तुम कच्चा।

 निकली है यह बात दिल से

पहुंचेगी यह दिल तक।

 है यह मेरी कहानी,

 जो अब है मुझे दुनिया को सुनी।

वक्त बदलता नहीं है

उसे बदलना पड़ता है

अगर है रब मेरे साथ और सर पर है मां-बाप का हाथ,

 तो मैं बदल दूं हर एक हालत।

तस्वीर मेरी खुद ने कुछ ऐसी बनाई है,

 की तकदीर मेरी मेरे मां-बाप की दुआ ने बनाई है।

किस्मत है मेरी बुलंद क्योंकि,

खुदा ने दी मां बाप के रूप में मुझे सबसे बड़ी कमाई है।

    ‌


Rate this content
Log in