मेरा देश
मेरा देश
तुमने कहा की मुसलमान गलत है
हमने मान लिया
तुमने कहा लॉकडाउन में
घर वापसी कर रहे मज़दूर
गलत है कोरोना संक्रमण का कारण है
हमने मान लिया
तुमने कहा किसान आतंकवादी है ख़ालिस्तानी
हमने मान लिया
तुमने कहा देश नहीं बिकने देंगे
रेल और हवाई अड्डे बेच दिए
पसउ बेच दिए
हमने कहा चौकीदार ने कहा है
अच्छा ही होगा
तुमने सब अच्छा किया सबसे दूर किया
पर चड्डियों एक बार तोह चस्मा उतारो
देश मे अब कौन है जिसके खिलाफ हमें करोगे
दूध 30 रुपया लीटर है गाय का मूत 70 रुपया लीटर है
पेट्रोल सबसे ज़्यादा दाम पर है।