झूठी मुस्कान
झूठी मुस्कान
ज़िन्दगी कठिन है
हालात नासाज है
फिर भी उम्मीद का दामन थामे
आगे बड़े जा रहे है
कभी किसी मोड़ पे मिले
पूछना बस कैसे हो
पर पता है तुम पैसो
के तराजू मे तोलोगे
झूठी मुस्कान लिए
अपने खुशियों की दिंगे जारोगे
जलना तोह दूर हम
ख़ुश ही होंगे
अच्छा तुम बोलते जाओ
हम सुनते है
हम जब बोले
तो तुम मत सुनना
