angrayian
angrayian


अंगरायाईया टूटी तो एहसास हुआ
तेरे पास जो था वह सपना था
मीलों दूर जो हू मै वह ही सचाई है
तूफान सा जो उठा दिल मे कोई
पुरानी यादें ताज़ा हो गई
मन को हल्का करने रेडियो चलाया
उसमे भी नज़्म वह थे जो कभी साथ
सुना करते थे
ऐसा लगता है कि पूरी कायनात की साजिश है
तुझे भूलना मेरे बस का नहीं
तेरी बेबाकिया ही थी जो
चुबती थी एक समय
अभी वह ही यादें है
जिसे समेटे ज़िन्दगी ढो रहा हू