तकरार
तकरार
करते हैं हर रोज़ मुझसे
बात बात पर तकरार।
पर दुनिया में सबसे ज्यादा
वही करते हैं मुझसे प्यार।
रूठ जाऊं तो मनाते हैं
गीत मुझको सुनाते हैं।
छोड़ दूं अगर खाना
तो डांट मुझे पिलाते हैं।
करते हैं हर रोज मुझसे
बात बात पर तकरार।
बीमार जो हो जाऊं तो
खूब करते हैं देखभाल।
झूठी खबर मिल जाए जो
जान देने को हो जाते तैयार।
करते हैं मुझसे प्यार बेशुमार...
हर रोज करते हैं मगर तकरार।