STORYMIRROR

Ranjeeta Dhyani

Romance

4  

Ranjeeta Dhyani

Romance

परफेक्ट मैच

परफेक्ट मैच

1 min
245

चलते हैं कुछ हसीन चेहरे जब साथ में

लगे जैसे खुदा ने हाथ रख दिया हो हाथ में

चेहरे पर मोहक मुस्कान सजाते वो चलते हैं

कई लोगों की धड़कन रोकते वो चलते हैं....


झगड़ते हुए भी वो प्यारे लगते हैं

मर्यादा में रहकर वो न्यारे लगते हैं

बाहों में बाहें डाल क्षितिज वो लगते हैं

विद्युत प्रवाह - सा गतिज वो लगते हैं..


रूठने - मनाने का सिलसिला जारी रहता है

घूमने - घुमाने का रिवाज़ सवाली रहता है

आखिर में महबूब माफ़ी-ए-इज़हार करता है

जीवन भर साथ निभाने का प्रस्ताव रखता है


प्रेयसी की नैनों से नयन नीर बहता है

परस्पर दिलों में असीम प्रेम उमड़ता है

वक्त दोनों की मिली नज़र को कैच करता है

खुमारी का आलम या कहो परफेक्ट मैच लगता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance