किस्मत से मिले हो तुम
किस्मत से मिले हो तुम
किस्मत से मिले हो तुम,
चेहरे पर मत मरना तुम।
हम पर दिल से मरते हो,
तो प्यार हमें करना तुम।
किस्मत से मिले हो तुम,
सच में हमें मिले हो तुम।
बिना सोचे समझे ही तो,
निर्णय मत लेना भी तुम।
किस्मत से मिले हो तुम,
दुल्हा हम तो दुल्हन तुम।
मरते दम तक साथ देना,
प्यार बेशुमार करना तुम।
किस्मत से मिले हो तुम,
सारी उम्र साथ देना तुम।
मरते दम तक प्यार चाहे,
प्यार बेशुमार करना तुम।
किस्मत से मिले हो तुम,
ऐसा सभी का कहना है।
संभाल कर रखना सदा,
वो अनमोल धरोहर तुम।
किस्मत से मिले हो तुम,
कोहिनूर हीरे जैसी तुम।
सबकुछ कुर्बान तेरे पर,
आसानी से ना खोना है।

